Home समाचार सेमीकॉन इंडिया 2025: छोटी चिप में छिपी है बड़ी क्रांति, पीएम मोदी...

सेमीकॉन इंडिया 2025: छोटी चिप में छिपी है बड़ी क्रांति, पीएम मोदी ने दिखाई डिजिटल डायमंड्स की राह

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार, 2 सितंबर को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की आर्थिक उपलब्धियों के साथ-साथ तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों को जिक्र किया। सेमीकॉन इंडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सेमीकंडक्टर की दुनिया में एक बात कही जाती है- Oil was black gold, But chips are digital diamonds. हमारी पिछ्ली शताब्दी को Oil ने shape किया। दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था। लेकिन, 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी से chip में सिमट कर रह गई है। ये चिप भले ही छोटी सी है, लेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को बड़ी गति देने की ताकत हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सेमीकंडक्टर का वैश्विक बाजार 600 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और कुछ ही वर्षों में यह 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस विशाल मार्केट में एक अहम भूमिका निभाएगा।

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की हालिया आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि साल 2025 के पहले क्वार्टर में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही है, जो वैश्विक मंदी और अनिश्चितताओं के बीच एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन और सर्विस सेक्टर जैसे हर क्षेत्र में उत्साह और ऊर्जा दिखाई दे रही है। यह तेज ग्रोथ भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रही है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2021 में शुरू हुए ‘Semicon India Programme’ के तहत अब तक कुल 10 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें 18 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट अप्रूव हुआ, और 2025 में ही 5 नए प्रोजेक्ट्स को क्लियर किया गया है। इससे यह सिद्ध होता है कि भारत सेमीकंडक्टर निर्माण की दिशा में कितनी गंभीरता और गति से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर निर्माण में स्पीड और सिंप्लिसिटी बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने National Single Window System लागू किया है, जिससे निवेशकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के अप्रूवल्स मिल रहे हैं। इसके अलावा देशभर में “प्लग एंड प्ले” मॉडल पर सेमीकंडक्टर पार्क्स बनाए जा रहे हैं, जहां जमीन, पावर सप्लाई, लॉजिस्टिक्स और स्किल्ड वर्कफोर्स जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि PLI स्कीम, Design Linked Grants और End-to-End Capabilities के माध्यम से भारत अब एक Full Stack Semiconductor Nation बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि दुनिया का 20 प्रतिशत सेमीकंडक्टर डिजाइन टैलेंट भारत से आता है। उन्होंने भारत के युवाओं को सेमीकंडक्टर डिजाइन और इनोवेशन में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने ‘Chips-To-Startup Programme’ और ‘Design Linked Incentive Scheme’ को खासतौर पर युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार जल्द ही Design Linked Incentives को नया रूप देने जा रही है ताकि भारत में अपनी खुद की IP -Intellectual Property विकसित की जा सके।

प्रधानमंत्री ने राज्यों की भूमिका को भी अहम बताते हुए कहा कि कई राज्य सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए विशेष नीति बना चुके हैं और स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं। उन्होंने अन्य राज्यों से भी सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की अपील की। इससे निवेश का वातावरण मजबूत होगा और भारत की तकनीकी शक्ति में और इजाफा होगा।

ग्लोबल निवेशकों को आमंत्रित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब केवल सुधार नहीं कर रहा, बल्कि Reform, Perform, Transform के मंत्र पर चलते हुए बदलाव का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की नीतियां शॉर्ट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म कमिटमेंट्स हैं। उनका स्पष्ट संदेश था “Design तैयार है, Mask aligned है, अब समय है Precision और Execution का।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि CG Power का पायलट प्लांट 28 अगस्त से शुरू हो चुका है, केन्स का प्लांट भी शुरू होने वाला है और माइक्रोन तथा टाटा जैसी कंपनियों की टेस्ट चिप्स पहले से तैयार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 2025 से भारत में कमर्शियल चिप्स का उत्पादन शुरू हो जाएगा, जो सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत की तेजी को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि भारत जल्द ही वह मुकाम हासिल करेगा जब पूरी दुनिया कहेगी Designed in India, Made in India, Trusted by the World.उन्होंने कामना की कि भारत की यह यात्रा High Performance, Innovation और Error-Free Execution से भरपूर हो।

Leave a Reply