प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी किया। इसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं। भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना है। हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व हैं। ये बात सिर्फ मोदी ही नहीं, हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को दिन में हर पल बोलते रहना चाहिए दूसरे को कहते रहना चाहिए, जो देश का भला चाहते हैं, जो देश को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाना चाहते हैं, ऐसा कोई भी राजनीतिक दल हो, कोई भी राजनेता हो, उसे अपने संकोच को छोड़ करके देशहित में हर पल हर जगह देशवासियों के अंदर एक भाव जगाना होगा। हम स्वदेशी का संकल्प लें!’
अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच वाराणसी में बोले PM ‘भारत अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह सजग है. देश हित में एक भाव जगाना होगा कि हम स्वदेशी का संकल्प लें’#Economy #varanasi #ATVideo #UttarPradesh #NarendraModi pic.twitter.com/ZUK7IFh6Az
— AajTak (@aajtak) August 2, 2025
उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘अब हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे, कौन से तराजू से तौलेंगे। अब हम कुछ भी खरीदें, तो एक ही तराजू होना चाहिए। हम उन चीजों को खरीदेंगें, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है। और जो चीज भारत के लोगों द्वारा बनी है, भारत के लोगों के कौशल से बनी है, भारत के लोगों के पसीने से बनी है, हमारे लिए वह स्वदेशी है। हमें वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाना होगा। हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया प्रॉडक्ट्स को ही बढ़ावा देंगे। हमारे घर में जो कुछ भी नया समान आएगा, मैं नए सामान की बात कर रहा हूं, वो स्वदेशी ही होगा। ये ज़िम्मेदारी हर देशवासी को लेनी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं आज व्यापार जगत के भाई-बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं, मैं मेरे दुकानदार भाई-बहनों से आग्रह करना चाहता हूं जब दुनिया इस प्रकार से अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है, तब हम भी चाहे व्यापार हो, छोटी दुकान हो, कारोबार करते हों, अब हम हमारे यहां से सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये स्वदेशी माल बेचने का संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी। आने वाले त्योहारों के महीने में, दिवाली आएगी, बाद शादियों का समय आएगा, हर पल अब स्वदेशी ही खरीदेंगे।’
मैं आज अपने व्यापार जगत के भाई-बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं कि जब दुनिया इस प्रकार की अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी।
हर पल अब स्वदेशी ही खरीदेंगे। ये महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/dvBQ1h0tTC
— BJP (@BJP4India) August 2, 2025
किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 10 करोड़ किसान भाई बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं। जब काशी से धन जाता है तो अपने आप प्रसाद बन जाता है। उन्होंने कहा कि आज काशी में 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ है। बाबा के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा मां गंगा के साथ-साथ आगे बढ़ रही है।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में… pic.twitter.com/4VwMh9iKf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी के अपने 51वें दौरे पर उन्होंने कहा कि आज काशी से देशभर के लाखों किसनों से जुड़े हुए हैं। सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों के साथ जुड़े का मौका हो। इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, उन बेटियों की वेदना से मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।
#Watch | आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मेरा हृदय पीड़ा से भर गया था। बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना की थी कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें।
मैंने… pic.twitter.com/kG7DzQik9g
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 2, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था। आज काशी तमिल संगमम जैसे प्रयासों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास हो रहा है। देश की एकता की हर बात एक नई चेतना जगाती है और तभी ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है। 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बन जाती है।’
‘140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनती है’ -PM मोदी#PMModiInVaranasi #PMModi #VaranasiVisit #Kashi #Varanasi #BJP #PMModiInKashi pic.twitter.com/H7ZrCW64PF
— India TV (@indiatvnews) August 2, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले, दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।’
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है।
ये काँग्रेस पार्टी और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे pic.twitter.com/dtKsR1Ly8L— Jitesh Kumar (@Jitesh_Bihari) August 2, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है।’
वोटबैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में ये समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है।
सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा,
आतंकियों को मारने के लिए क्या मैं सपा वालों को फोन करके पुछूं क्या? अब उन्हें आतंकियों के मारे जाने से भी परेशानी हो रही है।…
— BJP (@BJP4India) August 2, 2025
वाराणसी में उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।’
हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है, पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था।
लेकिन, भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है।
आज PM किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।
-प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/NyhvksniNp
— BJP Scheduled Tribe Morcha (@BJPSTMORCHA) August 2, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि ‘कैसे-कैसे अफवाहें फैला रहे थे, लोगों को गुमराह कर रहे थे। आप बताइए, क्या इतने दिनों में कभी एक भी किस्त बंद हुई क्या? पीएम किसान निधि बिना ब्रेक के जारी है। आज तक पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट कमीशन नहीं, कोई हेराफेरी नहीं, सीधे ये पैसे किसानों के खाते में पहुंचे हैं। मोदी ने इसे परमानेंट व्यवस्था बना दी है। ना लीकेज होगी, ना गरीब का हिस्सा छीना जाएगा। मोदी का मंत्र है- जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता।’
कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट कमीशन नहीं, कोई हेराफेरी नहीं… सीधे ये पैसे किसानों के खाते में पहुंचे हैं। मोदी ने इसे परमानेंट व्यवस्था बना दी है। ना लीकेज होगी, ना गरीब का हिस्सा छीना जाएगा।
मोदी का मंत्र है-
जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता।
-पीएम @narendramodi… pic.twitter.com/AUAC86LG9s
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) August 2, 2025
सुनिए प्रधानमंत्री मोदी का भाषण-