प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। 17 दिसंबर की शाम जब पीएम मोदी मस्कट पहुंचे, तो वहां का नजारा किसी त्योहार जैसा था। जैसे ही प्रधानमंत्री का विमान मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, ओमान के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने खुद उनकी अगवानी की। पीएम मोदी को वहां औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया, जो दोनों देशों के बीच के गहरे सम्मान और मजबूत रिश्तों को दर्शाता है। एयरपोर्ट से लेकर ओमान की सड़कों और होटलों तक भारतीयता का रंग साफ दिखाई दिया। हवाई अड्डे से होटल पहुंचने तक, हर तरफ भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा थामे खड़े थे। होटल परिसर में तो उत्साह का ठिकाना नहीं था। लोगों ने जैसे ही प्रधानमंत्री को देखा, पूरा इलाका “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा। स्वागत समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। पीएम मोदी ने न केवल इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया, बल्कि कलाकारों के पास जाकर उनसे बात की और उनका हौसला भी बढ़ाया।
देखिए वीडियो-
देखिए तस्वीरें-










