Home समाचार प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में देंगे 14,260 करोड़ की सौगात, नए विधानसभा...

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में देंगे 14,260 करोड़ की सौगात, नए विधानसभा भवन व संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के गठन के 25 साल पूरे होने पर आयोजित रजत महोत्सव में शामिल होंगे। यह दौरा विकास, सांस्कृतिक विरासत, स्वास्थ्य सेवाओं और कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले बड़े कार्यक्रमों से जुड़ा रहेगा। प्रधानमंत्री इस दौरान करीब 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दौरे की शुरुआत नवा रायपुर के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम से होगी, जहां वह जन्मजात हृदय रोगों का उपचार करा चुके 2500 बच्चों से बातचीत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ नाम के आधुनिक ध्यान और आध्यात्मिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। फिर नवा रायपुर विधानसभा परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर तैयार नए विधानसभा भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद पीएम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता, संघर्ष और इतिहास को प्रदर्शित करेगा। इसी कार्यक्रम में ‘आदि शौर्य’ ई-बुक जारी होगी और वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, ऊर्जा और स्वास्थ्य से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 9 जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता ब्लॉक, पीएम आवास योजना के तहत 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश, और 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्तें जारी करना शामिल है।

सड़क संपर्क बढ़ाने के लिए पत्थलगांव-कुनकुरी से झारखंड सीमा तक 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखी जाएगी। वहीं बस्तर और नारायणपुर जैसे दूरदराज इलाकों में NH-130D और NH-130C के निर्माण और विकास से आदिवासी क्षेत्रों की पहुंच बेहतर होगी। ऊर्जा क्षेत्र में पीएम ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जो 1600 मेगावाट अतिरिक्त ट्रांसफर क्षमता उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही आरडीएसएस योजना के तहत बिजली सुधार कार्य और 9 नए सबस्टेशन शुरू होंगे, जिससे 15 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।

रायपुर में HPCL का नया पेट्रोलियम डिपो और 489 किमी लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे राज्य में पेट्रोलियम और गैस आपूर्ति मजबूत होगी। साथ ही दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र और नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क की आधारशिला रखी जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए पीएम मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम में पांच नए मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर में आयुर्वेद कॉलेज की नींव रखेंगे। इससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी वृद्धि होगी।

Leave a Reply