वीर-वीरांगनाओं और सैन्य जवानों की धरती राजस्थान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शौर्य-पराक्रम के कार्य के बाद चुनते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बेहद सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी 22 मई को पहली सार्वजनिक सभा राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर में संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले भी पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली सभा प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र के चूरू जिले में की थी। इसमें पीएम मोदी ने जो शब्द बोले थे वो आज भी लोगों की जुबां पर हैं। मोदी ने यहां कहा था कि ‘चूरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं, देश सुरक्षित हाथों में हैं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा।’ पीएम मोदी ने अपने शब्दों को बारम्बार अक्षरश: साबित भी करके दिखाया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की लगातार आक्रामक रणनीति अपनाई है और देश को विजय दिलाई है, उससे हर किसी भारतवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।
पाकिस्तान की सरहद से जुड़े जिले से दुश्मन को ललकारेंगे
पीएम मोदी की राजस्थान के बीकानेर में होने वाली जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को जोश हाई है। पाकिस्तान की सरहद राजस्थान के जिन जिलों से लगती है, उनमें बीकानेर भी शामिल है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का संबोधन भी जोश से भर देने वाला हो सकता है। वे इसमें कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं। इस सभा में कई राज्यों को रेलवे से जुड़ी सौगातें दे सकते हैं। राज्य सरकार और भाजपा इसके बड़े मौके के रूप में देख रही है। पीएम मोदी बीकानेर के देशनोक में रेलवे स्टेशनों के लोकार्पण के बाद पास ही पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे।
पीएम की सभा के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झौंकी
बता दें कि बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा राजस्थान के चूरू में ही हुई थी। चूरू की सभा की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी की बीकानेर सभा में भी जनता का जोश हाई रहे, इसके लिए प्रदेश भाजपा ने पूरी ताकत झौंक दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दौरे की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार बीकानेर से प्रधानमंत्री मोदी देश को 103 रेलवे स्टेशनों की सौगात देंगे। इनमें राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन शामिल हैं। अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार भव्य बनाए गए हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई अत्याधुनिक इंतजाम भी किए गए हैं।
देश के 20 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इनमें राजस्थान के आठ स्टेशन शामिल हैं। उनमें बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल है। मोदी सुबह 11 बजे देशनोक स्टेशन पहुंचेंगे। पहले स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे, फिर समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसमें 20 राज्यों के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मध्य प्रदेश (6), कर्नाटक और छत्तीसगढ़ (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2), तथा असम, हरियाणा, पांडिचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य चल रहा है।
ऐसा स्वागत करें कि दुनिया चकित हो जाए: सीएम
प्रधानमंत्री मोदी के 22 मई के प्रस्तावित दौरे की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने वहां उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला रिद्धि सिद्धि भवन के लिए रवाना हुआ जहां भाजपा नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की बैठक थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में बड़ी संख्या में लोगों लाने का आह्वान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद यह पहला दौरा है, इसलिए ऐसा स्वागत करें कि दुनिया चकित हो जाए।