प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कुल मिलाकर लगभग 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे बिहार के गयाजी शहर से करेंगे। गयाजी में प्रधानमंत्री लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में गंगा नदी पर बनाए गए औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह 6 लेन वाला पुल लगभग 1,870 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बनाया गया है और यह पुराने ‘राजेंद्र सेतु’ के समानांतर है। यह नया पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा। इससे भारी वाहनों के लिए 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी कम होगी। इससे न केवल सिमरिया धाम जैसे तीर्थ स्थलों तक पहुंच आसान होगी, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस पुल के अलावा प्रधानमंत्री बख्तियारपुर से मोकामा तक एनएच-31 के 4 लेन वाले खंड और बिक्रमगंज-डुमरांव एनएच-120 के दो लेन विकास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री बक्सर जिले में बने 660 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इससे बिहार और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी।
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जहां आधुनिक उपचार और सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही मुंगेर में नमामि गंगे मिशन के तहत बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और सीवरेज नेटवर्क भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
शहरी विकास के अंतर्गत औरंगाबाद, जहानाबाद, लखीसराय और जमुई जिलों में जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अमृत 2.0 मिशन के तहत इन योजनाओं से लोगों को स्वच्छ पेयजल, बेहतर स्वच्छता और स्वस्थ जीवन मिलेगा।
रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली से कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन। इनसे यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और धार्मिक व पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के अंतर्गत लगभग 16,000 लाभार्थियों को नए घर की सौगात भी देंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपेंगे।
शाम के समय प्रधानमंत्री कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 5,200 करोड़ रुपये की लागत से बनी 13.61 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे जेसोर रोड से जय हिंद बिमान बंदर मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे और खुद मेट्रो यात्रा कर जनता को संदेश देंगे। साथ ही, सियालदह से एस्प्लेनेड और बेलेघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।
इन मेट्रो सेवाओं से कोलकाता जैसे भीड़भाड़ वाले शहर में यात्रा का समय काफी घट जाएगा। सियालदह-एस्प्लेनेड यात्रा, जो पहले 40 मिनट लेती थी, अब सिर्फ 11 मिनट में पूरी होगी। आईटी हब से बेहतर कनेक्टिविटी भी इन परियोजनाओं से सुनिश्चित होगी।
आखिर में प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाए जाने वाले कोना एक्सप्रेसवे (7.2 किलोमीटर, 6-लेन एलिवेटेड रोड) की आधारशिला भी रखेंगे। यह हावड़ा और कोलकाता के बीच ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में सहायक होगा और व्यापार, पर्यटन व रोजमर्रा की यात्रा को सरल बनाएगा।
प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों राज्यों के लिए आर्थिक, सामाजिक और अधोसंरचना के क्षेत्र में नई ऊर्जा लेकर आएगा। सड़क से लेकर रेल, बिजली से लेकर स्वच्छता और स्वास्थ्य तक, इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य जनता की जीवनशैली को बेहतर बनाना है।