जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश की बेटियों का सिंदूर उतारने वालों से भारत ने बदला ले लिया है। भारत ने मंगलवार 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया।
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर, नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। भारत की यह कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली रही है। इस दौरान, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। भारत ने अपने लक्ष्यों के चयन और उन्हें निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है।
OPERATION SINDOOR:
INDIAN ARMED FORCES CARRIED OUT PRECISION STRIKE AT TERRORIST CAMPS
➡️The Indian Armed Forces launched ‘OPERATION SINDOOR’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have… pic.twitter.com/BNaC0qg9pT
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2025
बयान में कहा गया है कि ये कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बरतापूर्ण आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है। इस कायराना आतंकी हमले में 25 भारतीय और नेपाल के एक नागरिक की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद देशभर में भारी गुस्से का माहौल था। भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस हमले के जिम्मेदारों को सजा दी जाएगी, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी वचनबद्धता का हिस्सा है।
ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पीओके के साथ पाकिस्तानी इलाकों में स्थित आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया है। 1971 की लड़ाई के बाद यह पहली बार है कि सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर कार्रवाई की है। इससे पहले 2016 में हुए उड़ी हमला और 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने पीओके में घुसकर कार्रवाई की थी।
दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में स्थित आतंकी शिविरों की तस्वीरें जारी की हैं, जिन्हें #ऑपरेशनसिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया। pic.twitter.com/N6B86gCyzl
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 7, 2025
पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले में हालांकि अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है कि कितने आतंकी मारे गए, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ऑपरेशन सिंदूर के लिए जिन आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया गया है, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पीओके में हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, PoK में #OperationSindoor के तहत लिए गए 9 लक्ष्यों की सूची का सारांश-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7.… pic.twitter.com/IUxSYpn2jw— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है उसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर शामिल है। बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप भी तबाह कर दिया गया है।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्ज किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया… pic.twitter.com/haufVivOuL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने आज, 7 मई को प्रेस ब्रीफिंग में आतंकियों के खिलाफ किए गए कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर हुआ है और उसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना था, लेकिन देश की जनता और सरकार ने इसे कामयाब नहीं होने दिया।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor | विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी…उन्होंने… pic.twitter.com/YVm0MEcgJk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया गया। उन्होंने साफ कहा कि भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है, पाकिस्तान सेना और नागरिकों के ठिकानों को किसी तरह से निशाना नहीं बनाया गया है। लेकिन अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो उसका जोरदार जवाब दिया जाएगा।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor | विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया……” pic.twitter.com/pCxG9bGfJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025