Home समाचार ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम में भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों से...

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम में भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों से बदला पूरा, 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

SHARE

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश की बेटियों का सिंदूर उतारने वालों से भारत ने बदला ले लिया है। भारत ने मंगलवार 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर, नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। भारत की यह कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली रही है। इस दौरान, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। भारत ने अपने लक्ष्यों के चयन और उन्हें निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है।

बयान में कहा गया है कि ये कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बरतापूर्ण आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है। इस कायराना आतंकी हमले में 25 भारतीय और नेपाल के एक नागरिक की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद देशभर में भारी गुस्से का माहौल था। भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस हमले के जिम्मेदारों को सजा दी जाएगी, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी वचनबद्धता का हिस्सा है।

ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पीओके के साथ पाकिस्तानी इलाकों में स्थित आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया है। 1971 की लड़ाई के बाद यह पहली बार है कि सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर कार्रवाई की है। इससे पहले 2016 में हुए उड़ी हमला और 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने पीओके में घुसकर कार्रवाई की थी।

पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले में हालांकि अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है कि कितने आतंकी मारे गए, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ऑपरेशन सिंदूर के लिए जिन आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया गया है, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पीओके में हैं।

सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है उसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर शामिल है। बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप भी तबाह कर दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने आज, 7 मई को प्रेस ब्रीफिंग में आतंकियों के खिलाफ किए गए कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर हुआ है और उसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना था, लेकिन देश की जनता और सरकार ने इसे कामयाब नहीं होने दिया।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया गया। उन्होंने साफ कहा कि भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है, पाकिस्तान सेना और नागरिकों के ठिकानों को किसी तरह से निशाना नहीं बनाया गया है। लेकिन अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो उसका जोरदार जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply