Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया में भव्य स्वागत, प्रवासी भारतीयों ने दिखा जबरदस्त...

प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया में भव्य स्वागत, प्रवासी भारतीयों ने दिखा जबरदस्त उत्साह, देखिए वीडियो और 20 तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां उनका भव्य और पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद भारतीय समुदाय ने पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा और रेगे संगीत के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर सांबा और रेगे म्यूजिक की धुनें बज रही थीं। लोग नाच-गा रहे थे, माहौल में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। फिर जब प्रधानमंत्री होटल पहुंचे तो वहां प्रवासी भारतीयों ने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया और क्लासिकल डांस भी पेश किया। पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर लिखा कि थोड़ी देर पहले ब्रासीलिया पहुंचा। भारतीय समुदाय ने यादगार स्वागत किया, जो एक बार फिर दर्शाता है कि हमारे प्रवासी कितने भावुक हैं और वे अपनी जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अभी पांच देशों की यात्रा पर हैं। घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना के बाद अब वो ब्राजील पहुंचे हैं। यहां से वह नामीबिया जाएंगे। ब्रासीलिया में उनका स्वागत देखकर साफ है कि भारतीय कहीं भी हों, अपने देश और संस्कृति से हमेशा जुड़े रहते हैं। देखिए वीडियो-

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply