कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा एक बार फिर से मजाक बन गई है। कांग्रेस IT सेल की ओर से फैलाई गई फर्जी खबर से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। असल में कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों ने फेक न्यूज फैलाई कि राहुल गांधी ने कोलंबिया के राष्ट्रपति लिडियो गार्सिया से मुलाकात की है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लिडियो गार्सिया कोलंबिया के राष्ट्रपति हैं ही नहीं। लिडियो गार्सिया कोलंबिया के सीनेट यानी संसद के अध्यक्ष हैं, जो भारत में स्पीकर पद जैसा होता है। देखिए कांग्रेस आईटी सेल के पक्षकारों की ओर से फैलाई गई फर्जी खबर की झलक-
आपको ये जानकारी और हैरानी होगी कि वहां के असली राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से साफ मना कर दिया था। अब जब कांग्रेस की चालाकी सबके सामने बेनकाब हो चुकी है, सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है और पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। बार-बार फेक न्यूज फैलाने से कांग्रेस की विश्वसनीयता भी खतरे में है।
हेलो @SupriyaShrinate जी, कृपया अपने आईटी सेल के चमचों को बताएँ कि
लिडियो गार्सिया कोलंबिया के राष्ट्रपति नहीं हैं। वे कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष हैं… भारत में स्पीकर की तरह। 😁😁😁
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो हैं, और उन्होंने राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया… pic.twitter.com/yc717CEYFG
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) October 2, 2025
Congress IT Cell lackeys claiming that Rahul Gandhi met the “President of Colombia.”
Fact check – Lidio García is not the President, he’s the Senate Speaker (like our Lok Sabha Speaker).
President of Columbia is Gustavo Petro… and he has flatly refused to meet Rahul Gandhi!! pic.twitter.com/NKWIpqkn2Z
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) October 2, 2025
ये महाज्ञाता @RahulGandhi किस कोलम्बियाई प्रेसिडेंट से मिल कर चले आए?
7 अगस्त 2022 से तो कोलम्बिया के प्रेसिडेंट
Gustavo Petro Urrego हैं @petrogustavo @infopresidencia https://t.co/xw3cYEdi4C pic.twitter.com/8Kh3J067be— Dr.Radha Mohan Das Agrawal (@AgrawalRMD) October 2, 2025
Rahul met Colombia’s Speaker, but Congress IT Cell sold it as a Presidential summit the real President didn’t even open the door. 🤡” pic.twitter.com/UJIFgC9wXJ
— INDIAN (@hindus47) October 2, 2025
गजब लोग हैं!!!
तो राहुल गांधी कोलंबिया के राष्ट्रपति से नहीं मिले, वहां की संसद के अध्यक्ष से मिले हैं जिसे कॉन्ग्रेस राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के रूप में प्रचारित कर रही है।
अपने ही नेता को मूर्ख बना दिया।
मैं तो 5 दिनों से कह रहा हूं, कोई मान ही नहीं रहा!!! 🤦🤦— राहुल देव Rahul Dev (@rahuldev2) October 2, 2025
🚨Congress IT Cell is full of Jokers
Congress IT Cell is spreading that Rahul Gandhi met President of Colombia Lidio García.
But Lidio García is not President 🤡
He is President of Colombian Senate.. Like Speaker in India.
President of Colombia is Gustavo Petro. He refused to… pic.twitter.com/ZFNWevzDUy
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 2, 2025