Home समाचार राहुल की विदेश यात्रा बनी मजाक: मुलाकात सीनेट अध्यक्ष से बताया प्रेसिडेंट...

राहुल की विदेश यात्रा बनी मजाक: मुलाकात सीनेट अध्यक्ष से बताया प्रेसिडेंट से, कांग्रेस IT सेल की झूठ से हो रही किरकिरी

SHARE

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा एक बार फिर से मजाक बन गई है। कांग्रेस IT सेल की ओर से फैलाई गई फर्जी खबर से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। असल में कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों ने फेक न्यूज फैलाई कि राहुल गांधी ने कोलंबिया के राष्ट्रपति लिडियो गार्सिया से मुलाकात की है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लिडियो गार्सिया कोलंबिया के राष्ट्रपति हैं ही नहीं। लिडियो गार्सिया कोलंबिया के सीनेट यानी संसद के अध्यक्ष हैं, जो भारत में स्पीकर पद जैसा होता है। देखिए कांग्रेस आईटी सेल के पक्षकारों की ओर से फैलाई गई फर्जी खबर की झलक-

आपको ये जानकारी और हैरानी होगी कि वहां के असली राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से साफ मना कर दिया था। अब जब कांग्रेस की चालाकी सबके सामने बेनकाब हो चुकी है, सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है और पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। बार-बार फेक न्यूज फैलाने से कांग्रेस की विश्वसनीयता भी खतरे में है।

Leave a Reply