Home समाचार प्रधानमंत्री कल नागपुर में संध के स्मृति मंदिर में करेंगे नवरात्र पूजा,...

प्रधानमंत्री कल नागपुर में संध के स्मृति मंदिर में करेंगे नवरात्र पूजा, छत्तीसगढ़ को देंगे 33 हजार करोड़ की सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कल सबसे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में हिंदू नववर्ष पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम शामिल होकर स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और संघ (आरएसएस-RSS) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि जाकर डॉ बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। डॉ अंबेडकर ने 1956 में इसी जगह अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।

प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। यह माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का नया विस्तार भवन है। 2014 में स्थापित यह संस्थान नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा केंद्र है। इस संस्थान की स्थापना गुरुजी श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में की गई थी। प्रीमियम सेंटर में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसका मकसद लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है।

यहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करेंगे। वे यूएवी के लिए बने 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी के साथ लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री का परीक्षण करने के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

नागपुर के बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां वह 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- 3 की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रधानमंत्री यहां छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना के कार्य की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी। पेट्रोल, डीजल, केरोसिन की इस पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक होगी।

छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाने के साथ वह छत्तीसगढ़ में रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

छत्तसीगढ़ में सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इन परियोजनाओं से आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी।

प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का उद्घाटन करेंगे। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इतना ही नहीं राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी होगा। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

Leave a Reply