प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कहा कि देश सेवा का हमारा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, जबकि उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ, परिवार का विकास। वाराणसी में सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन से जुड़ी 3880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देने के बाद उन्होंने कहा कि ‘देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है। सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विकास को लेकर के चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए सत्ता अपनाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है परिवार का साथ, परिवार का विकास।’
हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास।
जो लोग सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।
-प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#PMinVaranasi#NamoKashi pic.twitter.com/i7x81vChev
— BJP Scheduled Tribe Morcha (@BJPSTMORCHA) April 11, 2025
प्रधानमंत्री के रूप में 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे श्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी करते हुए कहा कि ‘काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ए प्रेम क कर्जदार हईं। काशी हमार हौ, हम काशी क हईं।’ संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में यह भी कहा कि ‘अब फुलवरिया का फ्लाइओवर बन गइल हो…’ ‘केहुके गाजीपुर जाइके तो पहले कई घंटा लगत रहल।’ भोजपुरी में उनके बोलते ही लोग जोर से ताली बजाने लगते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बनास डेयरी प्लांट ने काशी में हजारों परिवारों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। इस डेयरी ने आपकी मेहनत को इनाम में बदला और सपनों को नई उड़ान दी। और खुशी की बात ये है कि इन प्रयासों से, पूर्वांचल की अनेकों बहनें अब लखपति दीदी बन गई हैं। और ये तरक्की बनारस, यूपी के साथ ही पूरे देश में दिखाई दे रही है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। ये सफलता आप जैसे देश के करोड़ों किसानों की है, पशुपालकों की है।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े वाले अस्पताल अब घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है- जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं। आयुष्मान भारत योजना मेरे गरीब भाई-बहनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये योजना सिर्फ इलाज नहीं देती, ये विश्वास देती है। आयुष्मान योजना से यूपी में ही लाखों परिवारों के करोड़ों रुपये बचे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तो हमने भी आपको सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप कुछ लौटाया। मेरी गारंटी थी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। इसी का परिणाम है आयुष्मान वय वंदना योजना! अब हर परिवार के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, चाहे उनकी आय कुछ भी हो मुफ्त इलाज के हकदार हैं। वाराणसी में सबसे ज़्यादा करीब 50 हजार वय वंदना कार्ड यहां के बुजुर्गों तक पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। आज हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है बनारस बहुत बदल गया है। पहले लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे। अब रिंग रोड से कुछ ही मिनट में इस पार से उस पार पहुंच जाते हैं। बीते दशक में वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर करीब 45 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं इस निवेश का लाभ आज पूरी काशी और आसपास के जिलों को मिल रहा है।
प्रधानमंत्र ने कहा कि बीते वर्षों में, यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा भी बदला है, नजरिया भी बदला है। यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रहा, अब ये सामर्थ्य और सिद्धियों की संकल्पभूमि बन रहा है। आज यहां कई उत्पादों को GI टैग दिया गया है। आज यूपी पूरे देश में GI टैगिंग में नंबर वन है। यानी हमारी कला, हमारी चीजें, हमारे हुनर की अब तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बन रही है। यूपी के अनेक शहरों के उत्पादों को GI टैग वितरित किए गए हैं। यानि यूपी की मिट्टी में जो खुशबू है, अब वो सिर्फ हवा में नहीं, सरहदों के पार भी जाएगी।