Home समाचार ‘मोदी जैकेट और कुर्ता’ के दीवाने हुए युवा, खादी ग्रामोद्योग की बिक्री...

‘मोदी जैकेट और कुर्ता’ के दीवाने हुए युवा, खादी ग्रामोद्योग की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अंदाज हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहा है, फिर चाहे उनका कुर्ता हो या फिर जैकेट। युवाओं में ‘मोदी जैकेट और कुर्ता’ को लेकर खासी दीवानगी देखी जा रही है। मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के फैशन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। इसका प्रमाण खादी ग्रामोद्योग की बिक्री में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी से मिलता है।खादी ग्रामोद्योग की दुकानों में बढ़ी ‘मोदी जैकेट और कुर्ता’ की बिक्री
खादी इंडिया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को कनॉट प्लेस स्थित अपने स्टोर में ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की एक श्रृंखला पेश की थी। इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित दुकान की अक्टूबर 2018 में कुल बिक्री रिकॉर्ड 14.76 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 34.71 प्रतिशत अधिक है। खादी ग्रामोद्योग की दिल्ली स्थित खादी की सात दुकानों से रोजाना 1,400 कुर्ता-जैकेट बिक रहे हैं। वहीं खादी इंडिया के दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, मुंबई और एर्नाकुलम में हर केंद्र पर ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ के रोजाना दो सौ पीस बिक रहे हैं।’


पीएम मोदी की अपील का असर, युवाओं में बढ़ी खादी की लोकप्रियता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी को अपनाने के आह्वान के चलते स्वदेशी कपड़ों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इससे लोगों खासकर युवाओं में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है।खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन वी के सक्सेना ने बताया कि हमारी ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ श्रृंखला को धीरे-धीरे देश भर के और भी दुकानों में पेश करने की योजना है। 
विदेशी भी हुए मोदी जैकेट के दीवाने 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून इस ‘मोदी जैकेट’ से इस तरह प्रभावित हैं कि अब वह अपने दफ्तर भी मोदी जैकेट ही पहनकर जा रहे हैं। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए मून ने बताया कि भारत दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जैकेट की तारीफ की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए उसी तरह की जैकेट भेज दीं। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि, ‘मैंने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वे इस जैकेट में शानदार दिखते हैं। उन्होंने मुझे ये जैकेट भेजे हैं। सारे मेरी साइज के हिसाब से तैयार किये गये हैं। इस सद्‌भाव के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।’ ब्रिक्स समिट 2016 में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील राष्ट्रपति माइकेल टेमर ने डिनर के दौरान मोदी जैकेट में नजर आए थे।

1 COMMENT

  1. Hi I’m Tushar from BAREILLY Uttar Pradesh.
    I also want to open a store. I’m having 5 years experience in retail store. Can u plz tell me the process ?

Leave a Reply