Home योग विशेष नमो ने ठाना, विश्व ने माना… योग के विस्तार से स्वस्थ रहेगा...

नमो ने ठाना, विश्व ने माना… योग के विस्तार से स्वस्थ रहेगा जमाना

नमो विजन बना आधार, दुनिया में हुआ योग का विस्तार

SHARE

जीवन को जी भर कर जीने की जड़ी बूटी है योग। योग न तो पहुंच और विस्तार देखता है और न ही जाति-धर्म के अंतर को। योग शब्द में ही जुड़ने का अद्भुत अहसास है। हमारे देश की सनातन संस्कृति भी तो यही कहती है… जोड़ो… शामिल करो…। दरअसल योग ऐसी व्यवस्था है जो स्वयं में एक आस्था है। अगर आस्था के अहसास के साथ योग को अपनाया जाए तो सारा संसार एक हो जाए। इसी विजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित करने की ठानी और दुनिया ने उनकी बात मानी। 192 देशों ने समर्थन दिया और अब हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा।

प्रधानमंत्री की नीतियों में भी ‘योग’
दरअसल प्रधानमंत्री की सोच, आचार-व्यवहार और जीवन जीने का आधार सबकुछ योग ही तो है। ‘सबका साथ-सबका विकास’ जैसी नीतियों में भी योग का विस्तार ही है। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ नीति का मूल आधार भी तो योग है। इन नीतियों में भी जुड़ने की बात है, शामिल करने की बात है, समाज को साथ लेकर चलने की बात है। पीएम मोदी ने एक कदम और बढ़कर सोचा… संसार को साथ ले चलने का, विश्व को जोड़ने का।

आज हर कोई जीवन को जी भर कर जीना चाहता है, जीवन में संतुलन चाहता है। जिस तरह से दुनिया के दूसरे देशों में लोगों ने योग को अपनाया है, यह हमारे दिल और दिमाग को और करीब लाता है। स्पष्ट है कि योग भारत की तरफ से विश्व को दिया गया सबसे बड़ा उपहार है।

अब तक दो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हो चुका है। देश में इन दोनों योग दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री की अगुआई में किया गया है। पहले योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के राजपथ पर तो दूसरे का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया। आइए देखते हैं योग और इससे जुड़े आयोजनों से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें-

27 सितम्बर, 2014-संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग प्रस्ताव रखते हुए
पीएम ने UN में विभिन्न देश के प्रतिनिधियों को योग के महत्व के बारे में बताया
योग प्रस्ताव रखने के बाद यूएन जेनरल असेंबली को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी
21 जून, 2015 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री का संबोधन
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगगुरु बाबा रामदेव के साथ पीएम मोदी
21 जून, 2015 को राजपथ पर योगाभ्यास करते हुए प्रधानमंत्री
21 जून, 2015 को प्रधानमंत्री ने 37 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया
राजपथ पर योग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न मुद्राएं
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शवासन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
20 जून, 2016 – योग डे की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में UN बिल्डिंग का दृश्य
21 जून, 2016 को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री
इंटरनेशनल योगा डे पर चंडीगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
चंडीगढ़ में योगाभ्यास की एक मुद्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चंडीगढ़ के कैपिटल परिसर में आम लोगों के बीच योग करते पीएम नरेंद्र मोदी
चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगासन करते हुए
चंडीगढ़ में योगाभ्यास करते हुए लोगों के बीच पीएम मोदी की चहलकदमी
चंडीगढ़ के कैपिटल स्टेडियम परिसर में दिव्यांग बालिकाओं से मिलते पीएम
चंडीगढ़ में योगाभ्यास समाप्ति के बाद लोगों से विदा लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित तौर पर योगाभ्यास करते हैं

Leave a Reply