Home समाचार शीतकालीन सत्र में अच्छी, सकारात्मक और इनोवेटिव सुझावों के साथ बहस हो-...

शीतकालीन सत्र में अच्छी, सकारात्मक और इनोवेटिव सुझावों के साथ बहस हो- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार से शुरू हुए संसद सत्र में सकारात्मक बहस की उम्मीद जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी इस सत्र में सकारात्मक बहस होने का स्वर उभरा था। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि 2017 में शुरू होकर 2018 तक चलने वाला ये शीतकालीन सत्र सकारात्मक होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सत्र से लोकतंत्र मजबूत होगा, देश लाभांवित होगा और ये सामान्य मानव की आकांक्षों को पूर्ण करेगा।

पीएम मोदी का पूरा बयान यहां सुनिए:-

शीतकालीन सत्र में 41 विधेयक आने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसबार संसद के शीतकालीन सत्र में 41 बिल पर चर्चा होने की संभावना है। इन विधायकों में 40 बिल और एक वित्त विधेयक शामिल है। इसके अलावा जीएसटी (कम्पनसेशन टू स्टेट) बिल 2017, तीन तलाक से जुड़े दि मुस्लिम वुमन ( प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) बिल 2017 भी पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply