Home विचार भीम ऐप- उम्मीदों को लगे पंख

भीम ऐप- उम्मीदों को लगे पंख

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान से लोगों की उम्मीदों को पंख लग गये हैं और उनमें यह एहसास जगा कि उनकी आशाएं और आकांक्षाएं अब पूरी हो सकती हैं। प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर 2016 को नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए जो भीम ऐप लांच किया वह जबर्दस्त हिट साबित हुआ है। इस ऐप को लोगों ने खूब पसंद किया है। पीएम मोदी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर इस ऐप का नाम भीम (BHIM) रखा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश की पूरी अर्थव्यवस्था इसी भीम ऐप के इर्द-गिर्द हो जाएगी। भीम (BHIM) यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी एक पेमेंट प्लेटफॉर्म है जोकि यूपीआई के जरिए तुरंत पेमेंट की सुविधा मुहैया करवाता है। इस ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है।

भीम ऐप की विशेषताएं-

  • भीम ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
  • भारत में एंड्रॉयड पर सबसे ज्यादा फ्री डाउनलोड करने वाला ऐप है।
  • 22 फरवरी 2017 तक 1.70 करोड़ लोग भीम एप डालनलोड कर चुके हैं। जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
  • भीम ऐप से भुगतान करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता।
  • भीम ऐप से आप किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
    आप किसी भी समय पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इस ऐप को उपयोग करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का एक्टिवेट होना जरूरी नहीं है।
  • भीम ऐस पर सिर्फ मोबाइल नंबर से भुगतान मुमकिन है।
  • इस ऐप में स्कैन और पे का विकल्प भी उपलब्ध है।
  • भीम ऐप के माध्यम से आप कभी भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • भीम एप बिना इंटरनेट के चलता है।

कैसे काम करता है भीम ऐप

  • भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेड (UPI) पर काम करता है। यूपीआई IMPS इंफ्रास्ट्रक्चर की तर्ज पर बना है और इससे पेमेंट तुरंत किया जा सकता है।
  • जब आप भीम ऐप डाउनलोड कर लेंगे तब यह आपका फोन नंबर मांगेगा। वेरिफिकेशन के बाद यह आपसे भीम पिन मांगेगा। आपको अपने अकाउंट वाले बैंक का चयन करना होगा और ऐप ऑटोमैटिक रूप से बैंक अकाउंट डीटेल वहां प्रदर्शित कर देगी।
  • भीम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपने मोबाइल बैकिंग चालू कर रखी हो। बस आपका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्टर होना चाहिए।
  • फिलहाल भीम ऐप सिर्फ एक बैंक अकाउंट से लिंक होता है। जब आप इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं तब अपनी मर्जी का बैंक डिफॉल्ट अकाउंट के तौर पर चुन सकते हैं। यदि आप दूसरा बैंक अकाउंट इससे जोड़ना चाहते हैं तो आपको मेन मैन्यू में जाना होगा, वहां से दूसरे बैंक अकाउंट का चयन करना होगा। आपको जो भी पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है वह आपके डिफॉल्ट अकाउंट में पहुंचेगा।
  • आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसका फोन नंबर संबंधित सेक्शन में लिखना होगा। अब यदि उस नंबर का इस्तेमाल करके यूपीआई या भीम ऐप अकाउंट बनाया गया है तो आप पैसा भेज सकते हैं। यदि कोई यूपीआई आईडी या नंबर लिंक नहीं है तो भी आप बैंक अकाउंट डीटेल या IFSC कोड के जरिए पैसा तो भेज ही सकते हैं।
  • प्रति ट्रांजैक्शन आप 10 हजार रुपए तक का आदान-प्रदान कर सकते हैं। और, 24 घंटे में कुल मिलाकर 20 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

क्या-क्या कर सकते हैं इस ऐप से

  • तत्काल पेमेंट: आप किसी भी समय पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं
  • बैलेंस चेक: आप अपने बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस को चेक कर सकते हैं। आप ट्रांजैक्शन डीटेल भी चेक कर सकते हैं।
  • कस्टम पेमेंट एड्रेस: आप अपने फोन नंबर्स के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस को भी जोड़ सकते हैं।
  • QR कोड: इस ऐप में स्कैन और पे का विकल्प भी उपलब्ध है। आप QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट भेज सकते हैं।
  • ट्रांजेक्शन लिमिट: 24 घंटे में आप 20,000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

Leave a Reply