Home समाचार अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

SHARE

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी मामलों पर बातचीत की। दोबारा बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली बड़ी बैठक है। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। विदेश मंत्री पोम्पियो ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है। उन्‍होंने सरकार के नए कार्यकाल में रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया। यह साझेदारी, परस्‍पर विश्वास और साझा हितों के सिद्धांत पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों की पूरी क्षमता हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा कि अमरीकी सरकार भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाना चाहती है और साझा लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहती है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभल भी मौजूद रहे।

जापान में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी और पोम्पियो की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जी-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत होनी है। प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी होने की उम्मीद है।

अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो तीन दिससीय भारत दौरे पर मंगलवार रात नई दिल्ली पहुंचे हैं। 

Leave a Reply