Home विपक्ष विशेष विवादित पोस्टर के जरिए वामपंथियों ने किया ट्विटर को शर्मिंदा, सीईओ को...

विवादित पोस्टर के जरिए वामपंथियों ने किया ट्विटर को शर्मिंदा, सीईओ को देनी पड़ी सफाई

SHARE

ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की भारत यात्रा का वामपंथी मिजाज के पत्रकारों ने जिस तरह फायदा उठाया, वो खुद ट्विटर की विश्वसनीयता के लिए भारी साबित हो रहा है। सीईओ जेक डोरसी बीते दिनों भारत आये थे, वो उन्होंने यहां अलग अलग समूहों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई प्रभावशाली हस्तियों से मुलाकात की थी। इसी दौरान वो महिला पत्रकारों और दलित एक्टिविस्ट के एक राउंड टेबल कार्यक्रम में भी पहुंचे जहां उन्हें एक विवादास्पद पोस्टर दिया गया। इस पोस्टर में इंग्लिश में लिखा था- ब्राह्मणवादी दबदबा खत्म करो। जैसे ही जेक का ये फोटो ट्विटर पर वायरल हुआ, लोग उन पर टूट पड़े। कई जाने माने लोगों ने जेक को खूब खरीखोटी सुनाई

उद्योगपति मोहन दास पाई ने ट्वीट किया कि- ”बिल्‍कुल बकवास। क्या आप उम्मीद करते हैं कि लोग इन झूठों पर विश्वास करते हैं? बराबरी का समर्थन करने के लिए जैक ने एक पोस्टर हाथों में लिया है। क्या उन्‍होंने ऐसा किसी अन्य देश किया है। क्‍या उन्‍होंने पूछा कि इसका मतलब क्‍या है? दिल्‍ली में उन्‍हें चरम वामपंथियों ने मूर्ख बनाया है। कृपया इसे ढकने की कोशिश न करें। अगर पर आप इसके लिए माफी मांगते हैं, तो आपके ऋणी होंगे।”

पत्रकार चित्रा सुब्रमण्यम ने कहा कि ”अगर आप चीन में होते तो क्‍या शी शिनपिंग से स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए कहते।”

जब ट्वविटर पर ये टॉपिक ट्रेंड करने लगा तो ट्वविटर इंडिया ने इस पर सफाई पेश की। ट्विटर इंडिया ने कहा कि-” ये ट्विटर या हमारे सीईओ का बयान नहीं है,बल्कि दुनिया भर में हमारी सेवा पर होने वाली महत्वपूर्ण सार्वजनिक वार्तालापों के सभी पक्षों को देखने, सुनने और समझने के लिए हमारी कंपनी के प्रयासों का एक प्रतिबिंब है।”

Leave a Reply