Home समाचार आज संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण दिन, भारत की जनता हमें करीब...

आज संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण दिन, भारत की जनता हमें करीब से देखेगी: पीएम मोदी

SHARE

अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों से एक बार फिर संसद को सुचारू रूप से चलने देने की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “आज हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है, मुझे यकीन है कि मेरे साथी सांसद सहयोगी इस अवसर पर उभरेंगे और एक रचनात्मक, व्यापक और व्यवधान मुक्त बहस सुनिश्चित करेंगे। हम लोगों और हमारे संविधान के निर्माताओं को इसका श्रेय देते हैं। आज भारत की जनता हमें करीब से देखेगी।”

आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज यानि शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मत रखने के लिए कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है।

Leave a Reply