Home गुजरात विशेष दुनिया भर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का जलवा, पीएम मोदी की धूम

दुनिया भर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का जलवा, पीएम मोदी की धूम

SHARE

बुधवार सुबह से पूरी दुनिया की नजरें गुजरात के खेरवाड़ा की ओर टिकी रहीं, जब प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा जिले में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची गगनचुंबी प्रतिमा का लोकार्पण किया। दरअसल इस लोकार्पण के साथ ही ये प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गई है। अमेरिका स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जहां 93 मीटर ऊंची है, वहीं चीन में बुद्ध की स्प्रिंग प्रतिमा की ऊंचाई 153 मीटर है।

दुनिया भर में ट्विटर पर छाया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
ये सरदार साहब के अनूठे व्यक्तित्व और पीएम मोदी के फौलादी इरादों का ही असर है कि ट्विटर पर दुनिया भर में टॉप-3 में से 2 पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण ट्रेंड करता रहा। #StatueOfUnity और #SardarVallabhbhaiPatel कई घंटों तक दूसरे और तीसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा और विश्व भर के लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

भारत में हर तरफ छाया रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
पूरे विश्व में जहां टॉप 3 में से 2 पर सरदार पटेल की प्रतिमा छाई रही, तो वहीं देश के अंदर तो टॉप 7 में से 6 पर सरदार साहब की गगनचुंबी प्रतिमा के अनावरण की घटना ही ट्रेंड करती रही। #SardarVallabhbhaiPate, #SardarVallabhbhaiPatel, #RashtriyaEktaDiwas, #RunForUnity, #Iron Man of India, #Narmada हैशटैग से देश भर के लोग इसका गौरवगान करते रहे। गौरतलब है कि आज सरदार पटेल की जयंती के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। लेकिन पहले जहां कांग्रेस की अनदेखी की वजह से लोग सिर्फ इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के बारे में ही जनते थे, आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से लोग सरदार पटेल के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं।

मोदी ने पूरे विश्व में बढ़ाया भारत का मान

  • दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भारत में
  • पहली बार योग दिवस को पूरी दुनिया ने दी मान्यता
  • पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सौर एजेंसी का मुख्यालय भारत में स्थापित
  • पहली बार दुनिया में किसी उपग्रह ने एक साथ 104 सैटेलाइट छोड़े
  • अंतर्राष्ट्रीय आपदा में भारत से मदद मांगती है दुनिया
  • यमन, कुवैत, श्रीलंका और नेपाल में संकट के समय की मदद
  • पहली बार भारत के पीएम को चैम्पियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड मिला
  • पहली बार भारतीय पीएम सोल पीस प्राइज से सम्मानित

Leave a Reply