Home समाचार कांग्रेस का दोगलापन उजागर, अय्यर के बाद अब सोनिया-प्रियंका पर कार्रवाई कब...

कांग्रेस का दोगलापन उजागर, अय्यर के बाद अब सोनिया-प्रियंका पर कार्रवाई कब होगी?

SHARE

कांग्रेस का दोगलापन एक बार फिर से सामने आ गया है। कांग्रेस पार्टी किस प्रकार एक परिवार की जागीर बनकर रह गई है, इसका एक सटीक उदाहरण आज पूरे देश ने देखा। गुजरात चुनाव में करारी हार की आशंका से पहले कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर ने चुनावी नौटंकी शुरू की। सुबह मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को नीच आदमी कहा। जब इस कथन पर आम लोगों का गुस्सा भड़का तो राहुल गांधी ने उन्हें माफी मांगने को कहा। अय्यर ने माफी भी मांग ली, लेकिन रात होते-होते मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

सोनिया, राहुल और प्रियंका भी प्रधानमंत्री मोदी को दे चुकी हैं गालियां

वैसे मणिशंकर अय्यर ही नहीं, बल्कि कांग्रेस का नेतृत्व ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक ने नरेन्द्र मोदी को मौत का सौदागर, खून की दलाली, नीच, जहर की खेती करने वाला तक कह दिया है। तब कांग्रेस पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई की कोई चर्चा भी नहीं करता। ऐसी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कोई निंदा भी नहीं करता, माफी मांगने या पार्टी के बयान से किनारा होने का तो सवाल ही होता।

प्रियंका वाड्रा ने भी कहा था ‘नीच’

चुनाव 2014 में कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा ने अमेठी में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था। प्रियंका गांधी ने तब कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री ‘नीच राजनीति’ कर रहे हैं। तब किसी को नीच शब्द पर पार्टी में कोई आपत्ति नहीं थी।

सोनिया गांधी – नीच सोच रखने वाला

प्रियंका ही नहीं, उसकी मां सोनिया गांधी ने भी एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया था। सोनिया ने कहा था, “किसी जाति या समुदाय के प्रति अपनी सोच नीच रखता है… इससे बड़ा गुनाह और पाप दूसरा नहीं हो सकता है।”

सोनिया ने सिर्फ नीच ही नहीं कहा, बल्कि 2007 में मोदी के लिए मौत का सौदागर और 2014 में जहर की खेती करने वाला कहा था। जाहिर है इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए है

  • क्या कांग्रेस सोनिया और प्रियंका वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई करेगी?
  • क्या कांग्रेस में गांधी परिवार के लिए अलग और बाकी नेताओं के लिए अलग कानून चलता है?
  • क्या कांग्रेस गांधी परिवार की जागीर बन गई है?
  • अय्यर के खिलाफ कार्रवाई और गांधी परिवार के खिलाफ नरमी क्या कांग्रेस का दोगलापन नहीं है?

Leave a Reply