Home समाचार नारी सम्मान और देश के स्वाभिमान को कुचल रहे हैं कांग्रेसी !

नारी सम्मान और देश के स्वाभिमान को कुचल रहे हैं कांग्रेसी !

SHARE

कांग्रेस पार्टी को न तो देश के मान-सम्मान की फिक्र है और न ही नारी सम्मान की चिंता। महिलाओं का अपमान करने की तो पार्टी में एक परंपरा सी चल पड़ी है और कांग्रेसी नेताओं में स्त्रियों का अपमान करने की होड़ लग गई है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष जहां देश की महिलाओं को शॉर्ट्स में देखना चाहते हैं, वहीं उनकी पार्टी के अन्य नेता भी नारी सम्मान को ‘ठेंगे’ दिखाते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और उनके नेता किस हद तक मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं इस बात का एक और प्रमाण तब फिर सामने आया जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मिस वर्ल्ड 2017 बनी मानुषी छिल्लर के नाम का मजाक बनाया। उन्होंने मानुषी के सरनेम ‘छिल्लर’ का मजाक बनाते हुए उसे नोटबंदी से जोड़ा है और कहा है कि हमारा ‘चिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गया।

दरअसल नोटबंदी से आहत हुए कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने के चक्कर में आपा खो रहे हैं। गाहे-बगाहे उनकी ये पीड़ा जाहिर भी  हो ही जा रही है। शशि थरूर की ये टिप्पणी भी नोटबंदी की ‘मार’ की एक कड़ी मानी जा रही है। दूसरी ओर शशि थरूर के इस अपमानजनक ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए संज्ञान भी लिया है और उन्हें समन भेजने की बात कही है। 

NCW condemn the tweet of @INCIndia leader @ShashiTharoor. He degraded the achievement of daughter of #haryana and #India who got glory to the country. Will he call his own daughter chillar? He must apologize immediately. https://t.co/WD6q49vUo8

— NCW (@NCWIndia) November 19, 2017

शशि थरूर द्वारा की ये गैरवाजिब टिप्पणी आम लोगों को भी अच्छी नहीं लगी। उनके इस ट्वीट के कारण सोशल मीडिया काफी नाराजगी जाहिर की जा रही है। ट्विटर पर कई लोगों ने थरूर के ऊपर गुस्सा निकालते हुए कहा है कि उन्हें राजनीति के लिए मानुषी के नाम का मजाक नहीं बनाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने इशारों ही इशारों में थरूर की तुलना कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कर दी। लोगों ने कहा कि लगता है थरूर और राहुल ने अपना ट्विटर अकाउंट एक्सचेंज कर लिया है। आइये देखते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं-

Leave a Reply