Home समाचार रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर लोगों ने...

रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी सरकार को सराहा

SHARE

अनुसूचित जाति से आने वाले रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। कानपुर के एक दलित परिवार में पैदा हुए कोविंद दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत कर चुके हैं। रामनाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को हुआ था। बीजेपी के रामनाथ कोविंद 12 साल तक राज्यसभा सांसद रहे हैं। रामनाथ कोविंद गवर्नर्स ऑफ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के भी सदस्य रहे हैं। रामनाथ कोविंद 1991 में बीजेपी में शामिल हुए और 8 अगस्त 2015 को उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया। कोविंद ने साल 2002 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा को संबोधित भी किया।

जैसे ही रामनाथ कोविंद का नाम राष्ट्रपति पद के लिए फाइनल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और मोदी सरकार की भी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने एक दलित चेहरे को राष्ट्रपति के लिए चुना। आप भी जानिये ट्विटर पर लोगों की राय-

Leave a Reply