Home समाचार खुल गया राज… फर्जी है ट्विटर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता

खुल गया राज… फर्जी है ट्विटर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता

SHARE

कांग्रेस युवराज एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं और इसकी वजह बना है राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट। दरअसर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर पर फॉलोअर्स बढ़ने का राज खुल गया है। ट्विटर पर उनकी थोड़ी बहुत भी लोकप्रियता है वह भी वास्तविक नहीं बल्कि फर्जी है। 15 अक्टूबर को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका-पाकिस्तान संबंध की प्रशंसा करने वाले ट्वीट को कोट करते हुए ये लिखा ‘Modi ji quick, looks like President Trump needs another hug’ इस ट्वीट पर बहुत तेजी से 20,000 री-ट्वीट्स हुए और अब तक री-ट्विट्स का आंकड़ा 30,000 पर भी पहुंच गया है, लेकिन इस ट्वीट का बारीक विश्लेषण बता रहा है कि इसमें असली भूमिका ‘Bots’ की है जो automated पोस्ट भेजता है। विश्लेषण में ये पाया गया है कि रूस, कजाकिस्तान या इंडोनेशियाई Characteristic से लैस ये ‘Bots’ नियमित रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट को री-ट्वीट करते रहे हैं।

जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, राहुल गांधी ट्विटर पर ट्रोल होने शुरू हो गए और #RahulWaveInKazakh टॉप ट्रेंड करने लगा। इससे पता चलता है कि अब कांग्रेस का भ्रष्टाचार सोशल मीडिया में भी होने लगा है। आप भी पढ़िए कुछ ट्वीट्स-

Leave a Reply