Home नरेंद्र मोदी विशेष ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी हफ्ते में सातों दिन देश के लोगों के कल्याण में लगे रहते हैं। इसी से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है।

जाहिर है कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। भाजपा ने इस अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक देशभर में सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय किया है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कई तरह के स्वच्छता और सामाजिक सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में इस कैंपेन के तहत ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ कैंप और आंखों की जांच के शिविर लगवाए जाएंगे। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों और जरूरतमंदों को जरूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी। पॉलिथीन के इस्तेमाल के खिलाफ कैंपेन भी चलाया जाएगा।

एक हफ्ते के सेवा सप्ताह के दौरान पीएम मोदी की जिंदगी और उपलब्धियों की किताब को राज्य इकाइयों को भेजा जाएगा, जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता इसे व्यक्तिगत रूप से लोगों में बांटेंगे। देशभर में पीएम मोदी की जिंदगी और उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply