Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती लोकसंगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए गायिका गीता...

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती लोकसंगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए गायिका गीता रबारी की तारीफ की

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात की प्रसिद्ध लोक गायिका गीता रबारी से मुलाकात की। गुजरात के मलधारी समुदाय की गीता रबारी ने संगीत की शिक्षा नहीं ली है, लेकिन अपनी बुलंद आवाज से गुजरात ही नहीं पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाई है। गीता ने कक्षा पांच से ही गीत गाना शुरू कर दिया था। गीता रबारी के 2017 में प्रधानमंत्री मोदी के लिए लिखे गाने को 25 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर गीता रबारी के टेलेंट की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “गीता रबारी गुजरात की एक युवा और प्रतिभावान लोकगायिका हैं, जिनकी रचनाओं ने विश्व स्तर पर गुजरातियों को आकर्षित किया है! मुझे याद है कि जब वह एक बच्ची थीं, तब उन्हें गायन के लिए प्रोत्साहित किया और आज, मुझे उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला। उसके अनुभवों के बारे में अधिक जानना अद्भुत था।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में गीता रबारी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “गीता रबारी जैसे लोग हमारे समाज को प्रेरित करते हैं। एक साधारण पृष्ठभूमि संबंध रखने वाली गीता ने गायन के अपने जुनून को नहीं छोड़ा और समर्पण के साथ इस काम में जुटी रहीं। मैं युवाओं के बीच गुजराती लोक संगीत को लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयासों से बहुत प्रभावित हूं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

गीता रबारी पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से बचपन में मिली थीं। रबारी ने उस वक्त स्कूल में गाना गाया था, जहां प्रधानमंत्री ने उन्हें इनाम में 250 रुपये दिए थे और अभ्यास करते रहने को कहा था। रबारी के पिता को ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का पोस्ट कार्ड मिला था, जिसके बाद उन्होंने उन्हें स्कूल भेजा।

Leave a Reply