Home समाचार प्रधानमंत्री जनधन योजना बयां कर रही सफलता की नई कहानी, जमा हुए...

प्रधानमंत्री जनधन योजना बयां कर रही सफलता की नई कहानी, जमा हुए रिकॉर्ड 64 हजार करोड़ रुपये

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ सफलता की एक नई कहानी बयां कर रही है। जनधन खातों मे जमा पैसों का एक नया रिकॉर्ड बन चुका है। एक आरटीआई के जबाव में कहा गया है कि जनधन खातों में जमा पैसों का आंकड़ा 64,564 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो अबतक का रिकॉर्ड है। इनमें से 300 करोड़ रुपये नोटबंदी के पहले सात महीने में ही जमा हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रमुख योजनाओं में एक समझी जाने वाली ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ का उद्देश्य अब तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को बैंकिंग प्रणाली के दायरे में लाना है। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस सुविधा वाले खाते खोले जाते हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक आरटीआई आवेदन पर यह जानकारी दी है। इसके अनुसार 14 जून, 2017 तक 28.9 करोड़ जनधन खाते थे। इनमें से 23.27 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जबकि 4.7 करोड़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में और 92.7 लाख निजी बैंकों में हैं।

मंत्रालय का कहना है कि इन खातों में कुल 64,564 करोड़ रुपये जमा है। उनमें 50,800 करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के जनधन खातों में हैं जबकि 11,683.42 करोड़ रुपये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और 2,080.62 करोड़ रुपये निजी बैंकों में हैं।

वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें कि 15 जुलाई तक के ताजा आंकड़ों को मुताबिक 29.04 करोड़ जनधन खाते खुल चुके हैं।

 

Leave a Reply