Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रथम विश्व युद्ध के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित...

प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रथम विश्व युद्ध के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, ‘जैसा कि आज भयानक प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति से लेकर एक सौ वर्ष हो चुका है, हम विश्व शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं तथा सद्भाव और भाईचारे के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए काम करने हेतु संकल्प लेते हैं, जिससे युद्धों के कारण होने वाली मौत और विनाश से बचा जा सके।’

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘भारत प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने वाले अपने बहादुर सैनिकों को याद करता है। यह एक ऐसा युद्ध था जिसमें भारत सीधे तौर पर शामिल नहीं था, फिर भी केवल शांति के लिए हमारे सैनिकों ने पूरे विश्व में युद्ध किया।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘प्रथम विश्व युद्ध में भारत की भूमिका से जुड़े स्थानों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सम्मान मुझे पहले भी मिला है, जैसे फ्रांस में न्यूवे-चैपेले स्मारक और इस्राइल के हाईफा स्मारक। जब प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू भारत आए थे, हमने तीन मूर्ति – हाईफा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।’

Leave a Reply