Home समाचार पीएम मोदी की ट्रंप को दो टूक, कहा- भारत और पाक के...

पीएम मोदी की ट्रंप को दो टूक, कहा- भारत और पाक के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश पर साफ-साफ कह दिया है कि भारत और पाकिस्तान आपस में मुद्दों को सुलझा लेंगे। फ्रांस के शहर बिआरित्ज में G7 Summit के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सारे विषय द्विपक्षीय हैं और इसीलिए हम अपने विषयों के लिए किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं। हम मिलजुलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। 1947 से पहले हम एक ही देश थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने पीएम मोदी से मुलाकात में कहा, “हमने कल रात को कश्मीर के बारे में बात की। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का मानना है, हालात काबू में हैं। वे पाकिस्तान से बात करेंगे, और मुझे भरोसा है कि वे कुछ न कुछ बहुत अच्छा हल निकाल लेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई साझा समस्याएं हैं। बीमारी, गरीबी उनमें शामिल हैं। यह बात मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी कह चुका हूं, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी कहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, और इनका समाधान भी मिलजुलकर हम ही कर सकते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के पीएम से मेरी बातचीत हुई है और उन्हें कई मुद्दों पर आपस में बात करनी है। कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि भारत-पाकिस्तान आपस में मुद्दा सुलझाएंगे।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप का दोस्ताना अंदाज देखने को मिला। एक पत्रकार के सवाल पूछने के बाद ट्रंप ने अचानक मोदी की अंग्रेजी की तारीफ कर दी। जिसके बाद दोनों नेताओं के साथ वहां मौजूद लोग भी जोर से हंसने लगे। बता दें कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक-दूसरे से जब भी मिलते हैं तो बेहद गर्मजोशी से मुलाकात करते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश साथ मिलकर लोगों की भलाई के लिए क्या काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा करते रहते हैं। प्रगति के लिए किस तरह से काम कर सकते हैं। इस पर अक्सर चर्चा होती रहती है। भारत और अमेरिका की कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने की दिशा में काम करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका ने भारतीय समुदाय को जिस तरह से आदर और सम्मान दिया है, उसके लिए मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं। 

 

Leave a Reply