Home नरेंद्र मोदी विशेष पर्यावरण के लिए पौधरोपण करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक

पर्यावरण के लिए पौधरोपण करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण के प्रति न केवल जागरूक रहते हैं बल्कि लोगों को नियमित रूप से इसके लिए जागरूक करते रहते हैं। जल, जंगल और जमीन आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और संरक्षित रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है, पौधरोपण करने के लिए समय निकाल लेते हैं। प्रधानमंत्री एक दिन के लिए 15 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश आए और यहां कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। यहां राज्यपाल भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पौधरोपण भी किया।

अरुणाचल प्रदेश में राज्यपाल भवन में पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार पौधरोपण नहीं किया। इससे पहले भी देश-विदेश के दौरे से लेकर विभिन्न मौके पर पौधरोपण करते रहे हैं। अनन्य मौके पर पौधरोपण करते प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक –

गुजरात के अमरेली में अमर डेयरी में अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर, 2017 को पौधरोपण करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में महात्मा गांधी की याद में 9 जुलाई, 2016 को पौधरोपण करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून, 2015 को 7, लोक कल्याण मार्ग, दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में पौधरोपण करते पीएम मोदी।
श्रीलंका के कोलंबो में महाबोधी सोसायटी की यात्रा के दौरान 13 मार्च, 2015 को पौधरोपण करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Leave a Reply