Home समाचार GST में बदलाव से देशवासियों के लिए समय से पहले आई दिवाली...

GST में बदलाव से देशवासियों के लिए समय से पहले आई दिवाली : प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे। गुजरात पहुंचने पर पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की और वहा से एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी अपने गांव वडनगर भी जाएंगे। अपने गृह राज्य में प्रवास के दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

ओखा और बेत द्वारका के बीच पुल का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज द्वारका नगरी में जिस काम का आरंभ हो रहा है, यह सिर्फ ब्रि‍ज नहीं है, ईंट पत्थर से बनने वाली स्ट्रक्चरल व्यवस्था नहीं है, यह सांस्कृतिक इतिहास का सबूत है।“

विपक्ष द्वारा जीएसटी पर हो रहे हमले के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “हम नहीं चाहते कि देश का व्यापारी वर्ग रेड टेपिज्म, बाबूगिरी में फंस जाए। ऐसे में तीन महीने में जो जानकारी सामने आई है उसके बाद जीएसटी में बदलाव किया गया है और टैक्स को और आसान किया गया है। इस टैक्स से देशवासियों के लिए 15 दिन पहले ही दीवाली आ गई है और देश की जनता राहत महसूस कर रही है। 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “हमारी सरकार ने एक योजना बनाई है, जो मछुआरे भाइयों-बहनों के लिए है। आज हमारा मछुआरा जिसके पास छोटी-छोटी बोट हैं। 10-12 नॉटिकल माइ से आगे जा नहीं पाता है। मछुआरों की जिंदगी बेहतर करने के लिए सरकार उन्हें कम ब्याज पर लोन देगी, ताकि वे बड़ी बोट खरीद सकें। बड़ी बोट से वह ज्यादा नॉटिकल माइल सुरक्षि त जाकर मछली पकड़ सकेंगे। समुद्री तटों को ब्लू इकनॉमी द्वारा टूरिज्म इकनॉमी द्वारा आगे बढ़ाने की योजना है।“

गुजरात में द्वारका से ओखा के बीच नेशनल हाइवे 51 पर एक सिग्नेचर ब्रिज बनाने की योजना है। अकेले इस ब्रिज के निर्माण पर ही 962 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह अपनी तरह का अनूठा ब्रिज होगा, जिसके पिलर काफी दूरी पर होंगे और यह तारों के सहारे लटका रहेगा। इस तरह का एक ब्रिज सूरत के पास भी बनाया गया है। जिन हाइवे परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, उनमें पोरबंदर से द्वारका के बीच एनएच 51 को चार लेन बनाना भी है। 116 किमी के इस प्रोजेक्ट पर 1600 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा गाडो पोरबंदर सेक्शन को दो से चार लेन बनाने का काम भी शुरू होगा। इस पर 370 करोड़ रुपये और अहमदाबाद से राजकोट के बीच दो हाइवे को 6 लेन बनाने के प्रोजेक्ट पर 2893 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Leave a Reply