Home समाचार BRICS में बोले पीएम मोदी: 80 करोड़ युवा देश की सबसे बड़ी...

BRICS में बोले पीएम मोदी: 80 करोड़ युवा देश की सबसे बड़ी ताकत

SHARE

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन शुरू होने से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के सभी नेताओं ने अपनी बातें रखीं वहीं पीएम मोदी का उद्बोधन भी बेहद खास रहा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी है। हमारा एकजुट होकर रहने पर शांति और विकास संभव है। भारत युवाओं का देश है और 80 करोड़ युवा हमारी सबसे ताकत हैं। हमने कालेधन पर जो जंग छेड़ी है उस पर हम विजय प्राप्त कर रहे हैं। भारत में गरीबी से लड़ने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो अनवरत जारी है। हम स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।“

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये उम्मीद जताई है कि गोवा शिखर सम्मेलन से निकले रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए इस बैठक में कुछ सकारात्मक बातचीत होगी और बेहतर नतीजे आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है जिस पर सभी देशों के साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

तस्वीरों में देखिए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी:

Leave a Reply