Home नरेंद्र मोदी विशेष डीजीपी और आईजी के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री...

डीजीपी और आईजी के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर पहुंचने पर महाराजपुरा एयरबेस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगुवाई की। महाराजपुरा एयरबेस से प्रधानमंत्री एमआई-8 हेलिकॉप्टर से बीएसएफ अकादमी टेकनपुर पहुंचे। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में ही इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। रविवार और सोमवार दो दिन प्रधानमंत्री ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर देश की आंतरिक सुरक्षा सहित गंभीर मुद्दों पर मंथन करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में तमाम राज्यों के पुलिस महानिदेशकों, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी आईजीपी शिरकत कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में 205 सीनियर पुलिस अफसर शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2014 में इसी तरह की कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले चुके हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद

2014 में यह कॉन्फ्रेंस गुवाहाटी और 2015 में गुजरात के धोराधो में हुई थी। धोराधो कच्छ के रण में है। 2016 में यह कॉन्फ्रेंस हैदराबाद में हुई थी। पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली के बजाए देश के अन्य शहरों में आयोजित करने के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है। पिछली मीटिंग में सीमा पार आतंकवाद और बढ़ते कट्टरपंथ पर चर्चा हुई थी। पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि पुलिस को अब ज्यादा टेक्नोफ्रेंडली होना होगा। इसके अलावा उन्होंने ह्यूमन इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर भी जोर दिया था। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। राजनाथ सिंह शनिवार को ही ग्वालियर पहुंच गए थे। गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और किरेन रिजिजू भी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गौवा ने भी शनिवार को सम्मेलन में हिस्सा लिया था। 

Leave a Reply