Home समाचार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से हम गुजरात को नई ऊंचाइयों...

‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से हम गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे: पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। पीएम मोदी एक के बाद एक चार रैलियों को संबोधित करेंगे जिसकी शुरुआत भुज से होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि कल (सोमवार) मैं गुजरात में अपनी रैलियां शुरू करूंगा। मेरी पहली रैली भुज के कच्छ में होगी। ये जिला मेरे दिल के करीब है। 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने उनकी भावना को देखा है कि कैसे वहां रिकॉर्ड प्रगति हुई है, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि वह जसदण, धारी और कामरेज में भी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा है कि, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ हम गुजरात को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी सबसे पहले कच्छ में माता माध के मंदिर जाएंगे और आशापुरा माता का आशीर्वाद लेंगे।

Leave a Reply