Home समाचार तीन तलाक का फैसला ऐतिहासिक- पीएम मोदी

तीन तलाक का फैसला ऐतिहासिक- पीएम मोदी

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार मिलता है और यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली उपाय है।

मंगलवार, 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया। पांच जजों की पीठ के इस फैसले से एक साथ तीन तलाक की प्रथा खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अब केंद्र सरकार को इस पर छह महीने के अंदर कानून बनाने को कहा है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए नए युग की शुरुआत है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला न्यू इंडिया की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। आदित्यनाथ ने कहा है कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहतर शुरुआत है।

Leave a Reply