Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, कहा- एनपीए कांग्रेस का पाप

प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, कहा- एनपीए कांग्रेस का पाप

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस की नीतियों पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने एनपीए को कांग्रेस का पाप बताया और कहा कि देश इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एनपीए आपका पाप था। हमारी सरकार आने के बाद एक भी लोन ऐसा नहीं दिया गया, जिसमें एनपीए की नौबत आई हो। उन्होंने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि इसके पीछे पुरानी सरकार का कारोबार है। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने ऐसी बैंकिंग नीतियां बनाईं, जिसमें बैंकों पर दबाव डालकर चहेतों को लोन दिलवाए गए। बैंक, सरकार और बिचौलियो की गठजोड़ से देश लूटा जा रहा था। बैंकों से अरबों-खरबों दे दिया गया। उन्होंने कहा कि, ‘पिछली सरकार ने एनपीए का आंकड़ा 36% बताया था, लेकिन 2014 जब हमारी सरकार बनी। हमने कागज खंगाले तो पता चला कि एनपीए का असली आंकड़ा 82% था। कांग्रेस के समय 18 लाख करोड़ के एनपीए को 52 लाख करोड़ तक पहुंचाया गया। आज जो एनपीए है वो आपके पापों का ब्याज है।’

देखिए वीडियो-

 

 

 

Leave a Reply