Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से किया वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर कराने...

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से किया वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर कराने का आह्वान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों से बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर कराने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को उसकी स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं भी दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं सभी पात्र मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी भागीदारी के माध्यम से हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनायें। वोट में असीम शक्ति है।’

चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी, उसके बाद से इस दिन को नेशनल वोटर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply