Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया कर्मियों को दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया कर्मियों को दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुभकामनाएं

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है और उनकी सरकार उसकी स्वतंत्रता बनाये रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सभी रूपों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। आशा करते हैं कि हमारी मीडिया का प्रयोग 125 करोड़ भारतीयों के कौशल, शक्ति और सृजनात्मकता को दिखाने के लिए होगा।’

उन्होंने मीडिया, खास तौर से संवाददाताओं और कैमरापर्सन के कठिन परिश्रम की प्रशंसा की, जो मौके पर पहुंचकर अथक परिश्रम करते हैं और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों को उनका आकार देते हैं।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 1966 से हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है।

Leave a Reply