Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की जीएसटी परिषद के फैसले की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने की जीएसटी परिषद के फैसले की सराहना

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे कारोबारियों को राहत देने के जीएसटी परिषद के फैसले की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए सराहनीय निर्णय, जिससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के व्यापारियों और सेवा क्षेत्र को बहुत मदद मिलेगी। हम सरल और लोगों के अनुकूल जीएसटी के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इसके पहले जीएसटी काउंसिल की 32वीं मीटिंग में हुई फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कम्पोजिशन स्कीम की सीमा बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी है। कम्पोजिशन स्कीम में बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा। जीएसटी काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक में जीएसटी से छूट का दायरा 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये सालाना कर दिया। इससे छोटे कारोबारी जीएसटी के दायरे से बाहर हो जाएंगे। उन्हें जीएसटी रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं रहेगा।

Leave a Reply