Home समाचार तमिलनाडु में गज तूफान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम पलानीस्वामी...

तमिलनाडु में गज तूफान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम पलानीस्वामी से बात

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तमिलनाडु में गज तूफान को लेकर मुख्‍यमंत्री इके पलानीसामी से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्‍यमंत्री को केन्‍द्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्‍वासन दिया। उन्होंने चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना व्‍यक्‍त की और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैने राज्य में तूफान की स्थिति से उत्पन्न हालात के संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री थिरू एडाप्पडी के. पलानीस्वामी से बात की है। मैने उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। मैं तमिलनाडु के लोगों की सुरक्षा एवं कल्याण की कामना करता हूं।’

तमिलनाडु में तूफानग्रस्‍त इलाकों में युद्ध स्‍तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। यहां अब तक तूफान से 13 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Leave a Reply