Home समाचार दिल्ली के अनाज मंडी अग्निकांड में 43 लोगों की मौत, पीएम मोदी...

दिल्ली के अनाज मंडी अग्निकांड में 43 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए उसे बेहद भयानक बताया। उन्होंने इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग बेहद भयावह है। अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं संवेदना जाहिर करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हूं। अथॉरिटी घटनास्थल पर हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है।’

अनाज मंडी की इस अग्निकांड के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बता दें कि दिल्ली के अनाजमंडी इलाके में रविवार तड़के लगी भीषण आग में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इनमें से अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। मरने वाले अधिकतर लोग यूपी और बिहार के बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि संकरी गलियों में स्थित पैकेजिंग और बैग बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट होने से आग लगी।

Leave a Reply