Home समाचार दो दिवसीय MOVE शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, भारत का...

दो दिवसीय MOVE शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, भारत का भविष्य सात ‘C’ पर आधारित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘मूव’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियां, स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर मेरा विजन सात ‘C’ पर आधारित है. यानी सबके लिए हो (Common), सबसे जुड़ा हो (Connected), सबके लिए सुविधाजनक हो (Convenient), भीड़-भाड़ से मुक्त (Congestion-free), जोश के साथ (Charged), साफ (Clean) और अग्रणी हो (Cutting-edge)।

नीति आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने में कुंजी की तरह है। इस सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन की झलकिया तस्वीरों में – 

Leave a Reply