Home नरेंद्र मोदी विशेष मनीला में नौ साल के सिलवानो से मिले पीएम मोदी, जानिए क्यों?

मनीला में नौ साल के सिलवानो से मिले पीएम मोदी, जानिए क्यों?

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनीला में आसियान सम्मेलन से इतर नौ साल के एक बच्चे कार्लो माइगेल सिलवानो से मिले। प्रधानमंत्री मोदी और सिलवानो की मुलाकात महावीर फिलीपीन फाउंडेशन में हुई। सिलवानो फिलीपींस के बुलाकन इलाके का रहने वाला है। वह उन सैकड़ों बच्चों में शामिल है जिसको कृत्रिम ‘जयपुर फुट’ लगाया गया है। सिलवानो ने श्री मोदी को बताया कि वह बड़ा होकर पुलिसवाला बनना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरे छोटे से दोस्त ने मुझे बताया कि वह बड़ा होकर पुलिसवाला बनना चाहता है। यह देखकर खुशी हुई कि जयपुर फुट इस बच्चे और इसके जैसे कई युवाओं की आकांक्षाओं को पंख दे रहा है।’

नवभारत टाइम्स के अनुसार महावीर फाउंडेशन के बने कृत्रिम पैर काफी सस्ते होते हैं। 40 साल पहले भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने जयपुर फुट बनाया था। जयपुर फुट ऐसे लोगों को लगाया जाता है जिनका पैर घुटने के नीचे से कटा हो। 1989 में शुरू हुए इस फाउंडेशन ने फिलीपींस में 15 हजार लोगों को नया जीवन दिया है।

Leave a Reply