Home नरेंद्र मोदी विशेष जम्मू-कश्मीर की छात्राओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी

जम्मू-कश्मीर की छात्राओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर की 30 छात्राओं ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍कूली छात्राओं से बालिकाओं की शिक्षा, स्‍वच्‍छ भारत, उनके सपने और उनकी अभिलाषाएं जैसे विभिन्‍न विषयों पर बातचीत की।

बातचीत के दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में प्रधानमंत्री महोदय ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्‍न कदमों की जानकारी दी। उन्‍होंने स्‍व्‍च्‍छ भारत मिशन से स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यटन क्षेत्र में होने वाले लाभों का विवरण दिया। उन्‍होंने ध्‍यान केंद्रित करने के लिए योग के लाभों पर चर्चा की।

जम्‍मू-कश्‍मीर के युवाओं द्वारा सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने तथा खेल में अपनी योग्‍यता दिखाने को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल है और जम्‍मू-कश्‍मीर के बच्‍चों व युवाओं को देश के लिए अत्‍यधिक योगदान देना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के स्कूली बच्चों के साथ शिक्षा, स्वच्छ भारत और योग के लाभों पर विस्तार से बात हुई। उन्होंने कहा कि बच्चों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि केन्द्र सरकार लड़कियों की शिक्षा को लेकर क्या कदम उठा रही है। भारतीय सेना द्वारा आयोजित ऑपरेशन सद्भावना के अंतर्गत ये स्‍कूली छात्राएं देश के विभिन्‍न भागों का भ्रमण कर रही हैं।

Leave a Reply