Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने वित्तीय प्रौद्योगिकी में तालमेल, विस्तृत संपर्क और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण सहित कई मुद्दों पर आपसी बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक और क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पहले आज बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित किया। इसे संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के पहले सरकार प्रमुख हैं। यह वित्तीय प्रौद्योगिकी पर दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।

पीएम मोदी ने फिनटेक फेस्टिवल को आस्था का त्योहार बताते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि वह विश्व में अपनी तरह से सबसे बड़े फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने वाली किसी भी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। श्री मोदी ने इसे भारत के युवाओं का सम्मान बताते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा पर भरोसा करने से ही दुनिया की तस्वीर बदलेगी।

Leave a Reply