Home समाचार राजनीति ही नहीं, सोशल मीडिया के भी सबसे बड़े व्यक्तित्व हैं पीएम...

राजनीति ही नहीं, सोशल मीडिया के भी सबसे बड़े व्यक्तित्व हैं पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीति के ही नहीं सोशल मीडिया के भी सबसे बड़े व्यक्तित्व हैं। पीएम मोदी द्वारा कहा गया एक-एक शब्द सोशल साइट्स पर ट्रेंड करने लगता है। सोशल मीडिया को लेकर प्रधानमंत्री मोदी भी बेहद सजग हैं, और उन्होंने दिखाया है कि कैसे सोशल मीडिया का प्रयोग देश के हित के लिए आप कर सकते हैं। वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी आए दिन फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब आदि पर ट्रेंड करते ही रहते हैं, लेकिन साल 2017 में ट्विटर पर सबसे चर्चित नेताओं में भी पीएम मोदी सबसे ऊपर हैं। इस बार पीएम मोदी की ट्वीट सबसे ज्यादा री-ट्वीट हुआ है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी जिसे 39 हजार से ऊपर लोगों ने री-ट्वीट किया है और करीब डेढ़ लाख लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं। आप भी देखिए-

इससे पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भी ट्वीटर पर काफी सराहा गया है। आज जन—जन की बात भी बन गया है। जिस दिन मन की बात कार्यक्रम आता है उस दिन सोशल मीडिया पर भी मन की बात के चर्चे रहते हैं। अब ट्विटर भी कह चुका है कि साल 2017 में #MannKiBaat हैशटैग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग बन गया है। मन की बात के अलावा पीएम मोदी के जीएसटी, डिमॉनेटाइजेशन और स्वच्छ भारत अभियान के हैशटैग भी हिट रहे हैं। इस बात से यह साफ हो जाता है कि पीएम मोदी ही हैं सोशल मीडिया के असली किंग।

Leave a Reply