Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रगति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रगति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को प्रगति के माध्‍यम से 28वें संवाद कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की। प्रगति सक्रिय शासन संचालन और समयबद्ध क्रियान्‍वयन के लिए आईसीटी आधारित बहु-मॉडल प्‍लेटफॉर्म है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति के माध्यम से आयकर से संबंधित शिकायतों के समाधान में प्रगति की समीक्षा की। वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को इस संबंध में हुई प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि सभी प्रणालियां टेक्‍नोलॉजी प्रेरित होनी चाहिए और मानवीय कार्य न्‍यूनतम होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भ्रष्‍ट अधिकारियों को दंडित करने में हुई प्रगति का उल्‍लेख करते हुए कहा कि आयकर विभाग द्वारा लोगों की सहायता के लिए की गई पहलों और उठाये गये कदमों की उचित रूप से जानकारी करदाताओं को दी जानी चाहिए।

अब तक हुई 27 प्रगति बैठकों में 11.5 लाख रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली परियोजनाओं की सम्‍पूर्ण समीक्षा की गई है। विभिन्‍न क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों के समाधान की भी समीक्षा की गई है।

28वीं बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने रेल, सड़क तथा पेट्रोलियम क्षेत्र की 9 महत्‍वपूर्ण संरचना परियोजनाओं की समीक्षा की। ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, दिल्‍ली, हरियाणा, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में हैं।

प्रधानमंत्री ने आयुष्‍मान भारत के अंतर्गत शुरू की जाने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की भी समीक्षा की।

Leave a Reply