Home नरेंद्र मोदी विशेष देश के 20 विश्वविद्यालय बनेंगे वर्ल्ड क्लास-प्रधानमंत्री मोदी

देश के 20 विश्वविद्यालय बनेंगे वर्ल्ड क्लास-प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को केद्रीय विश्वविद्यालय से भी आगे ले जाना है, इसे चुनिंदा 20 विश्वविद्यालयों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के दस प्राइवेट और दस पब्लिक यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार एक योजना लाएगी, इन यूनिवर्सिटी को सरकार के बंधन से मुक्ति देनी होगी। इन दोनों प्राइवेट और पब्लिक यूनिवर्सिटी को अगले पांच सालों में दस हजार करोड़ रूपये आवंटित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन यूनिवर्सिटी को चैलेंज के रूप में सामने आना होगा। इन यूनिवर्सिटी को अपनी सामर्थ्य को सिद्ध करना होगा। इनका विभिन्न पैमानों पर चुनाव किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना विश्वविद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमारा देश जहां भी है उसमें इस विश्वविद्यालय का बड़ा योगदान है। हर राज्य में वरिष्ठ सिविल सर्विसेज के अधिकारी पटना विश्वविद्यालय के पढ़े हुए होते हैं। यह यूनिवर्सिटी इस बात का सुबूत है कि जो बीज सौ साल पहले बोया गया जिसने कई बड़ी हस्तियां पैदा कीं। इसी यूनिवर्सिटी से निकलकर कई विभूतियों ने देश-विदेश में नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है दिमाग को खाली और खुला करना लेकिन हमारा जोर हमेशा दिमाग को भरने में रहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थिथ थे। पटना विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को तस्वीरों में देखिये –

Leave a Reply