Home समाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिक्स को और प्रभावी बनाने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिक्स को और प्रभावी बनाने पर जोर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिक्स को और प्रभावी बनाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दुनिया को आतंकवाद का दानव लील रहा है और इस अभिशाप से निजात दिलाने में दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी का नेतृत्व करने वाला समूह ब्रिक्स अग्रणी भूमिका निभा सकता है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ब्रिक्स देशों की रणनीति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स देशों के ऐसे प्रयासों से संगठित अपराध पर अंकुश लगेगा और सशक्त ब्रिक्स सुरक्षा सहयोग को बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के विषय ‘एक नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक विकास’ को आज की हालात के तहत सटीक बताया। उन्होंने कहा कि आज नवाचार विकास का आधार बन चुका है। इसलिए जरूरी है कि इनोवेशन के लिए ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को मजबूत बनाया जाए। उन्होंने इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply