Home नरेंद्र मोदी विशेष भाजपा संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमें आगे भी ऐसे ही काम करना है। प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में संसदीय दल की बैठक में पहुंचे तो उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगे बढ़कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और लड्डू खिलाकर बधाई भी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में पार्टी के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए जीत की खुशी में अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि एक समय 18 राज्यों में इंदिरा गांधी (कांग्रेस) की सरकार थी। आज बीजेपी इससे आगे 19 राज्यों तक पहुंच चुकी है।

पीएम मोदी ने बैठक में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए देशभर में बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के भीतर और बाहर युवाओं को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि तीन वर्ष सत्ता में रहने के दौरान किसी भी दूसरे दल ने देश भर में चुनाव में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जैसा भाजपा ने किया।

Leave a Reply