Home समाचार विकास की पंचधारा पर काम कर रही है हमारी सरकार- प्रधानमंत्री मोदी

विकास की पंचधारा पर काम कर रही है हमारी सरकार- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने यहां एयरपोर्ट, रेल, हेल्थ वेलनेस सहित करीब 4 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के लिए एक नए चैनल अरुणप्रभा का उद्घाटन भी किया। यह दूरदर्शन का 24वां चैनल है।

प्रधानमंत्री ने यहां तेजो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और होलॉग ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की बुनियाद भी रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने तवांग घाटी से संपर्क बढ़ाने के लिए सेला सुरंग निर्माण की आधारशिला रखी। इसके अलावा जोट में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने पारे में 110 मेगावॉट की जलविद्युत परियोजना को देश को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार विकास की पंचधारा बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। आज अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मिला। कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत बेहतर होगी और अरुणाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बार-बार कहता आया हूं कि न्यू इंडिया तभी अपनी पूरी शक्ति से विकसित हो पाएगा, जब पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट का तेज गति से विकास होगा। ये विकास संसाधनों का भी है और संस्कृति का भी। ये विकास अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ने का भी है और दिलों को जोड़ने का भी।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास के इस मंत्र पर चलते हुए, बीते साढ़े 4 वर्षों में अरुणाचल और उत्तर पूर्व के विकास के लिए ना तो फंड की कमी आने दी गई और ना ही इच्छाशक्ति की। विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आजादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज उतर पाएं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अरुणाचल प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब हर परिवार तक बिजली पहुंचाने के लिए बहुत बधाई देता हूं। आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है। सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अरुणाचल के लिए ना तो प्रकृति ने कोई कमी छोड़ी है और ना ही अध्यात्म और आस्था से जुड़े स्थानों की यहां कमी है। नए एयरपोर्ट बनने से, नई रेल लाइन बिछने से, यहां देश विदेश के टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर बनेंगे। केंद्र सरकार देश के हर क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, खान-पान, रहन-सहन को संरक्षित करने, उनका और विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने अरुणाचल की संस्कृति को ताकत देने के लिए यहां के अपने 24 घंटे के टीवी चैनल अरुण प्रभा को लॉन्च किया गया है।’

Leave a Reply